डेढ़ सौ साल पुराने जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा मूर्ति सहित चोर गिरफ्तार

थाना गढीपुख्ता एवं एसओजी की टीम द्वारा ग्राम भैंसवाल के मन्दिर में हुई 02 मूर्तियों (अष्ट धातू) की चोरी का 10 घंटे के अल्प अवधि में सफल अनावरण, चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई मूर्तियां (अष्ट धातू) बरामद
   थाना गढीपुख्ता/एसओजी/सर्विलांस की टीम द्वारा ग्राम भैसवाल स्थित जैन मन्दिर में हुई 02 मूर्तियों (अष्ट धातू) की चोरी की घटना का 10 घंटे की अल्प अवधि में सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त 01 अभियुक्त को चोरी हुई 02 मूर्तियों (अष्ट धातू) सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है गिरफ्तार आरोपी इरफान पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला गौशाला रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली का रहने वाला बताया गया है
 बता दे आज सुबह वादी श्री राजीव जैन अध्यक्ष श्री 1008 भैंसवाल जैन मन्दिर द्वारा थाना गढीपुख्ता पर ग्राम भैसवाल स्थित जैन मन्दिर में विराजमान 02 मूर्तियों की अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई थी । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गढीपुख्ता एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया । घटना के सम्बन्ध में वादी के तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत गढीपुख्ता पुलिस, एसओजी शामली एवं सर्विलांस की टीम का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु को निर्देशित किया गया था । गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए घटना के सम्बन्ध में अहम साक्ष्य एवं महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई थी । अपर पुलिस अधीक्षक ऑ पी सिंह इन या जानकारी देते हुए बताएं अभियुक्त इरफान से की गई पूछताछ में बताय है कि मैं पिछले ढाई महीने से जैन मन्दिर के सामने बन रहे त्यागी भवन में कार्य कर रहा था । इसी दौरान मैने मन्दिर में लगी मूर्तियों की रैकी कर ली और मेरे मन में लालच आ गया । जिस वजह से मैं मूर्तियों को चुराने के लिए मौके की तलाश में था । कल दिनांक 30.09.2022 की रात्रि में मन्दिर से मूर्तियों को चोरी करने के उद्देश्य से मन्दिर के प्रथम तल का गेट खोल दिया और टंकी के सहारे रस्सी से चढकर मन्दिर में प्रवेश किया और मूर्तियों की चोरी कर ली ।
 

 पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20,000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments