राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित कैराना जनपद शामली परिसर में किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को
माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली माननीय श्री ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण व शामली स्थित बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की गयी. जिसमें प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली श्री विजय कुमार वर्मा-11, उप जिलाधिकारी सदर शामली / नोडल अधिकारी लोक अदालत प्रशासन श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कराना/ नोडल अधिकारी लोक अदालत पुलिस प्रशासन- श्री अमरदीप मौर्य, अग्रणी जिला प्रबंधक पी.एन.बी. श्री उमाशंकर गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक कैनरा बैंक श्री महेन्द्र सिंह, एल. डी. बी. शामील श्री उपेन्द्र कुमार, प्रबंधक एच.डी.एफ.सी. बैंक श्री नीरज, प्रबंधक इण्डियन बैंक - श्री सौरभ गुप्ता, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया- श्री अभिनव अग्रवाल, प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया- श्री सुनील कुमार, प्रबंधक प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बँक- श्री मनोज कुमार, प्रबंधक यूको बँक- श्री नितिन कुमार, डी.सी.ओ. डी.सी. बी.एम.- श्री शिव कुमार, डी.सी.बी. झिंझाना श्री सिद्धार्थ गौतम, प्रबंधक पी. एस. बी. श्री अजीत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक इण्डियन ओवरसीज बैंक श्री विभाकर पाण्डेय व प्रबंधक सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया- श्री संचित आनन्द उपस्थित आये।
बैठक में बैंक पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक ऋण वसूली वादों को चिन्हित कर उनके प्रोसेस दिनांक 28.10.2022 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- शामली में उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। अग्रणी जिला प्रबंधक पी.एन.बी. श्री उमा शंकर गर्ग के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वे अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर नियत तिथि तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-शामली को उपलब्ध करा देंगे। बैठक में नोडल अधिकारी (जिला प्रशासन)- श्री संतोष कुमार सिंह से यह अपेक्षा की गयी कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने का प्रयास करेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी (पुलिस प्रशासन) श्री अमरदीप मौर्य से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु निर्गत समन/नोटिसों का समय से तामीला सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गयी, जिस पर उनके द्वारा तामीला के बाबत आश्वासन दिया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा बैंक पदाधिकारियों व अधिकारी प्रशासन से अपेक्षा की गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु लाभार्थीयों के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली श्री विजय कुमार वर्मा-II द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
दिनांक: 18.10.2022
(विजय कुमार वर्मा-11)
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
0 Comments