थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दुकानदार से हुई लूट का किया सफल अनावरण, 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई नकदी से 1,50,000/- रुपये, मोबाइल,बहीखाता/रजिस्टर, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार मय कारतूस बरामद
आज दिनांक 18.10.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत दुकानदार से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त 03 लुटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूट की नकदी से 1,50,000/- रूपये, 01 मोबाइल, थैला, बहीखाता/रजिस्टर एवं घटना में प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 अवैध चाकू बरामद किये गये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 02.10.2022 की रात्रि में किराना दुकानदार हरिओम सैनी पुत्र सुरेन्द्र निवीसी ग्राम पठानपुरा द्वारा अपनी दुकान बंद करके घर लौटते समय जंगल ग्राम पठानपुरा पर उससे नकदी, मोबाइल, एवं थैले में रखे बहीखाता/रजिस्टर को अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी । तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया । गठित टीमों द्वारा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये ।
*अपराध का तरीकाः-* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्त विशाल द्वारा बताया गया कि मैं हरिओम की दुकान पर पहले से ही आता-जाता था और थोडा बहुत सामान खरीदता था । दुकानदार हरिओम को मैंने रात्रि में दुकान बंद करके रूपये लेकर अकेले में जाते हुए देखता था और उसकी दुकान बहुत अच्छी चलती थी, जिसको देखकर मेरे मन में दुकानदार से पैसे लूट लेने की योजना आई । जिसमें मैंने अपने गांव के ही अनीश व रजत को मिलकर दुकानदार हरिओम से लूट करने में शामिल किया । योजना के अनुसार दिनांक 02.10.2022 को मैंने रैकी करते हुए हरिओम की दुकान पर जाकर सामान खरीदा और जब वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की तरफ जा रहा था, तब रास्ते में खडे मेरे साथी अनीश व रजत द्वारा दुकानदार हरिओम को सडक पर तमंचा दिखाकर रोक लिया और उससे 2,50,000/- रूपये, थेले में रखा मोबाइल, बहीखाता/रजिस्टर आदि लूट लिया और पुलिस को बरगलाने के लिए हम लोगों ने हरिओम का मोबाइल वहीं फैंक दिया ताकि कोई और व्यक्ति उसे उठा ले और पुलिस हमारे पीछे न लगे । हम लोग लूट करने के बाद बाहर जाने की फिराक में थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया ।
0 Comments