बाबरी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ एक बदमाश पैर में लगी गोली गिरफ्तार



थाना बाबरी पुलिस द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 01 शातिर लूटेरा बदमाश घायल व 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से लूट की रकम, मोबाइल तथा अवैध शराब एवं अवैध हथियार बरामद
थाना बाबरी पुलिस की चौकिंग के दौरान सूचना पर थाना बाबरी क्षेत्रान्तर्गत लूट/चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए हाथी करौदा के जंगल में हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 01 शातिर लूटेरा बदमाश घायल/गिरफ्तार हुआ है तथा इसके उपरान्त इसके 02 साथी  1. गौरव उर्फ आरडीएक्स उर्फ कोबरा पुत्र हरेन्द्र नि0 ग्राम फतेहपुर थाना बाबरी जनपद शामली 2. मनीत पुत्र तेजवीर नि0 ग्राम फतेहपुर थाना बाबरी जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर एक पेटी देशी शराब तोहफा मार्का सम्बन्धित मु0अ0सं0 124/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बाबरी व एक अदद पेटी देशी शराब तोहफा मार्का फ्रूटी पैक सम्बन्धित मु0अ0सं0 340/22 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली शामली व 02 पेटी देशी शराब  तोहफा  सम्बन्धित मु0अ0सं0 144/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 व 02 बाली कान की पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0 29/22 धारा 392/411 भा0द0वि0  थाना आ0 मन्डी जनपद शामली बरामद हुई ।  घायल अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी शामली भेजा गया है । घायल अभियुक्त के कब्जे से लूट की रकम, मोबाइल तथा अवैध शराब बरामद एवं अवैध 01 तंमचा मय 02 
ज्ञात हो कि दिनांक 04.07.2022 को वादी श्री रिषीपाल पुत्र भंवर सिंह निवासी अलीपुर कलां थाना तितावी जनपद मु0नगर द्वारा शराब की दुकान से 30 पेटी शराब व 2000/- हजार रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना बाबरी पर मु0अ0सं0 124/2022 धारा 457,380 भादवि थाना बाबरी पंजीकृत है तथा दिनांक 13.07.2022 को वादी श्री वसीम पुत्र गय्यूर निवासी कैराना जनपद शामली के साथ ग्राम केड़ी के पास बाइक रुकवाकर मोबाइल व 5000/- रुपये लूट लेने के संबंध में थाना बाबरी पर 126/2022 धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा लूट/चोरी की घटना का अनावरण करने एवं घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बाबरी पुलिस को निर्देशित किया गया था । थाना बाबरी पुलिस द्वारा घटना के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन एकत्रित करते हुए लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे । 

पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि इसकी गैंग में इसके गाँव के हेमन्त पुत्र अरविन्द व सागर पुत्र जानी, रोहित राणा पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना बाबरी, गौरव उर्फ आरडीएक्स उर्फ कोबरा पुत्र हरेन्द्र एवं मनीत पुत्र तेजवीर निवासी फतेहपुर थाना बाबरी शामिल है । इसने अपने साथी हेमन्त पुत्र अरविन्द व सागर पुत्र जानी, रोहित राणा पुत्र इन्द्रपाल व गौरव उर्फ आरडीएक्स उर्फ कोबरा पुत्र हरेन्द्र, मनित पुत्र तेजवीर ने करीब 20-22 दिन पहले थाना बाबरी क्षेत्र के गाँव हाथी करौदा मे देशी शराब की दुकान से छत के रास्ते से 30 पेटी शराब तोहफा मार्का चोरी की थी । आज ये अपने साथी सागर पुत्र जानी ईख के साथ खेत से 07 पेटी शराब निकालकर बेचने के लिए ले जा रहे थे । इसके अलावा इसने अपने मेरे साथी रोहित राणा व हेमन्त ने करीब 15 दिन पहले थाना बाबरी क्षेत्र से ग्राम कैडी से सोटा-रसूलपुर रास्ते पर कपडे की फेरी करने वाले व्यक्ति से उसका मोबाइल व 5000 रुपये की लूट की थी । लूट में से 2500-2500 रुपये इसके व रोहित राणा के हिस्से मे आये तथा मोबाइल हेमन्त के हिस्से में आया । इसके अलावा इसने अपने साथी रोहित राणा व हेमन्त ने थाना काधला क्षेत्र से 17 दिन पहले एक व्यक्ति से मीमला ग्राम के भट्टे के पास काले रंग की अपाचे मोटर साईकिल व मोबाइल विवो कम्पनी व 5000 रुपये की लूट की थी । उस लूट से सम्बन्धित मोबाइल इससे आज बरामद किया है । इसके अलावा इसने व इसके साथी रोहित राणा व हेमन्त ने थाना भौरा कलां क्षेत्र से टयूबैल के पास से एक मोटर साईकिल पल्सर रंग काला को चोरी की थी, जिसको इसने अंकित पुत्र धर्मपाल नि0 भुतपुरी थाना अफजलगढ जनपद बिजनौर जो देहरादून में रहता है, को 5000 रुपये मे बेच दी थी । इसके अलावा इसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना आदर्श मण्डी क्षेत्र से ग्राम सिक्का की शराब की दुकान से 18 पेटी देशी शराब, एक कैमरा व 2500 रुपये छत तोड़कर चोरी किये थे । इसके अलावा इसने अपने साथियों के साथ मिलकर साढे पाँच माह पहले थाना आदर्श मण्डी क्षेत्र के करौडी अन्डर पास से एक मोटर साईकिल सवार दम्पत्ति को रुकवाकर, तमंचा दिखाकर महिला के कानों के कुण्डल व पर्स, व 12000/- रुपये की लूट की थी । इसके अलावा इसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 10-12 दिन पहले ग्राम लिसाढ में देशी शराब के ठेके से 17 पेटी देशी शराब, एक इनवेर्टर बैट्रा चोरी किये थे जिनको इन्होने बेच कर पैसे आपस मे बाट लिए थे ।
उपरोक्त के संबंध मे सभी थानो व थाना भौराकला जनपद मु0नगर को इनकी गिरफ्तारी के संबंध मे सूचित किया गया है।

*नोटः-पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000/- रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा कि गई है

Post a Comment

0 Comments