शामली में हैकर्स के हौसले इतने बुलंद हैकर्स ने डीएम का फोटो चुराकर वॉट्सऐप अकाउंट बना लिया

 शामली जिले की जिलाधिकारी हैकर्स का निशाना बन गई हैं. हैकर्स ने उनका फोटो चुराकर वॉट्सऐप अकाउंट बना लिया था और सरकारी अधिकारियों से पैसा वसूलने की प्लानिंग कर रहे थे. जनपद शामली  में हैकर्स के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने जिले की डीएम  को ही निशाना बना दिया. हैकरों ने डीएम की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर प्रशासनिक अधिकारियों को वॉट्सऐप कॉल  और मेसेज करने शुरू किए और उनसे एमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदने और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को कहा. मामले में डीएम ने साइबर सिक्योरिटी सेल से शिकायत किया और लोगों से अपील की है कि संबंधित नंबर से किसी कॉल या मेसेज आने पर कोई जवाब न दिया जाए.

यह जानकारी तब सामने आई जब अज्ञात नंबर से प्रशासनिक अधिकारियों को एमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदने और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को गया. हैकर ने फोन के वॉट्सऐप अकाउंट पर डीएम जसजीत कौर के फोटो का इस्तेमाल किया था. डीएम ने बताया कि आज सुबह ही कुछ सरकारी अधिकारियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी कि उनके सीयूजी नंबरों पर किसी अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मेसेज आ रहे हैं. डीएम ने बताया कि वॉट्सऐप नंबर पर मेरा फोटो लगा हुआ है साथ ही नाम भी लिखा हुआ है.डीएम ने बताया कि यह उनका नंबर नहीं है बल्कि फेक प्रोफाइल से सरकारी अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि हैकर केवल सरकारी अधिकारियों को ही निशाना बना रहा है. डीएम ने साइबर सुरक्षा सेल के इंचार्ज और पुलिस को मामले की सूचना दी है जिसके साइबर सेल और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Post a Comment

0 Comments