गुलाबी सेलाब शामली की सड़को पर महिला मतदाता जागरूकता के लिए सैकड़ो स्कूटी के साथ पिंक रैली



महिला पिंक रैली में DM ने चलायी स्कूटी

SP ओर ADM ने महिला पिंक रैली को किया रवाना।------------------------
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार कोई मतदाता मतदान से ना छूटे इस उद्देश्य से आज मतदाता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर से संयुक्त विभागों को जोड़ते हुए नगर के वी0वी0 इंटर कॉलेज तक भव्य सैकड़ों की संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने स्कूटी पर सवार होकर पिंक तख्ती हाथ में लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से निर्भीक होकर बिना प्रलोभन में आए मतदान करने का संदेश दिया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतदाता अधिक से अधिक जागरूक हो इसलिए संयुक्त विभागों जोड़ते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व भी विभागों द्वारा मतदाता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि देश की आधी आबादी 50% महिलाओं को माना जाता है,जो मतदान के समय किसी कारण वंश घरेलू काम में व्यस्त होने के कारण अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाती है,जो उनका मौलिक अधिकार है।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि ऐसी महिला जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अंकित करा लें और जिस दिन मतदान हो अपने परिवार के साथ अपने मत का जरूर प्रयोग करें।कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता के दिए गए संदेश की प्रशंसा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि महिला पिंक रैली का उद्देश्य अन्य महिलाओं को प्रेरित करना है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर एनएसएस की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को मतदाता जागरूकता का स्केच भी उपलब्ध कराया जिसकी जिलाधिकारी ने भूरी -भूरी प्रशंसा की।वही परिषदीय स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा स्वीप  की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।आयोजित पिंक रैली में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 200 से अधिक शिक्षकों द्वारा स्कूटी रैली में प्रतिभाग किया गया।आयोजित पिंक रैली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह,एसडीएम शामली बृजेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मणि अरोड़ा,डिप्टी कलेक्टर निकिता शर्मा, तहसीलदार कैराना, प्रिया जायसवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा,स्वीप नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, स्वीप को-ऑर्डिनेटर अजय बाबू शर्मा,  सह कोऑर्डिनेटर नीरज विश्वकर्मा ,डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, डॉ अमित मलिक, डॉक्टर नीलम शुक्ला,मीना अग्रवाल, रश्मि चौधरी सुवासिनी शैली सहित आदि समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिला एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments