करोड़ों की लागत से बने आईटीआई कॉलेज का गन्ना मंत्री ने किया लोकार्पण।


शामली 
जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर में 07 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा जी द्वारा किया गया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा जी ने कहा कि जनपद के गांव सोंटा रसूलपुर में आईटीआई कॉलेज के निर्माण से जहां छात्र छात्राएं आईटीआई की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आएंगे और यहां से पढ़ कर छात्र-छात्राएं देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में छात्र-छात्राओं को सुलभ शिक्षा एवं अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे क्षेत्र का युवा पढ़कर अच्छा काम करेगा।उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने गांव को भी शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।उन्होंने कहा कि जनपद में कई कई डिग्री कॉलेज एवं कई राजकीय इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं को दिए गए हैं,सड़कें भी बनवाई गई हैं।उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने जहां अभूतपूर्व काम किया है वही मेडिकल क्षेत्र में भी योगी सरकार ने प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी डॉ हरीत कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई कैराना रवि भूषण, प्रधानाचार्य आईटीआई थानाभवन सहित आमजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments