शामली में हो रही लगातार चोरियों का खुलासा दो अंतर्राज्यीय शातिर चोर किये गिरफ्तार

थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, अंतर्राज्यीय 02 शातिर चोर किये गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये सोने-चाँदी के जेवर एवं अन्य सामान बरामद
 थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र में दिनांक 06.06.21 को श्रीमती प्रवीन पत्नि सुनील कुमार निवासी नाला पटरी मुण्डेट रोड़ शामली के घर का ताला तोड़कर सोने-चाँदी के जेवर, कैश, चैक बुक, पैन कार्ड आदि व दिनांक 30.06.21 को श्री अमित कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी भनेड़ाजट थाना बाबरी जनपद शामली के घर से रात्रि में सोने-चाँदी के जेवर, टाइटन घड़ी, मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे-2, एक सिम आदि व दिनांक 05.07.2021 को श्री विपिन कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी देवयोग एनक्लेव शामली के घर से चाँदी की पायल, पर्स, आधार कार्ड आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में थाना आदर्शमण्डी पर लिखित तहरीर दाखिल की गईं । दाखिल तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये । चोरी की बढती घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में उनके शीघ्र अनावरण हेतु टीमें लगाई गयी थीं । लगाई गई टीमों द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटैज एवं अन्य संकलित सूचनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर घटना कारित करने वाले चोरों की जानकारी जुटाई गई तथा चोरों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे । इस कार्य हेतु सर्विलांस सेल से भी सहयोग लिया गया । 
इसी क्रम में दिनांक 06/07.07.2021 को थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई । 
*अपराध कारित करने का तरीकाः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ से जानकारी हुई है कि अभियुक्तगण रात्रि में घरों में दरवाजा खुला देखकर छत से होकर घर में घुस जाते हैं और घर में रखे मोबाइल तथा अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले जाते है । चोरी किये हुए मोबाइलों व अन्य सामन को खुद के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप के माध्यम से बेचने के लिए लोगों को मैसेज करते हैं और ग्राहक मिलने पर मोबाइल और अन्य चोरी के सामान को बेच देते है । बरामद सोने चाँदी के जेवर बेचने के लिए सुनारों से सम्पर्क कर रहे थे परन्तु उचित मूल्य नही मिलने पर अभी बेच नही पाए थे। इनके द्वारा दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी की दर्जनों घटना कारित की गई है, जिसके सम्बंध में सम्बंधित को सुचित किया जा रहा है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.आशू पांचाल पुत्र राजेन्द्र पांचाल निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली 
हाल निवासी राजू का मकान गली न0-21 शक्ति गार्डन थाना ज्योति नगर दिल्ली ।
2.विपिन पुत्र राजेन्द्र पांचाल निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 01 चैन मय लाकेट (कंठी) पीली धातू, 01 मंगलसूत्र पीली धातू, 01 लाकेट ओम पीली धातू काली माला में, 01 जोडी झुमकी पीली धातू, 01 लेडिज अंगूठी पीली धातू, 01 जोडी मुरगी पीली धातू, 01 जैन्टस अंगूठी पीली धातू, 03 जोडी पाजेब चांदी, 02 चांदी के सिक्के, 01 होई भरने का चांदी का लाकेट, 01 चांदी की अंगूठी, 05 जोडी पैरों की चांदी की चुटकी, 01 चांदी का अंगूठा, 01 आर्टीफिसल चैन काले मोती की, 01 घडी टाईटन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 128/21 धारा 457/380/411 भादवि )
2- 01 जोडी चांदी की पायल, 01 पर्स काला रंग जिसमें 500 रूपये व आधार कार्ड नं0 871446841132 विपिन कुमार (सम्बन्धित मु0अ0सं0 129/21 धारा 457/380/411 भादवि)
3- 02 जोडी पाजेब चांदी की,01 वोटर आईडी कार्ड श्रीमति प्रवीन देवी ,पैन कार्ड नं0 EYZPK2524L प्रवीन कुमारी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 113/21 धारा 457/380/411 भादवि)  
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त आशू-*
1.मु0अ0सं0 706/20 धारा 380/411 भादवि0 चालानी थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद । 
2.मु0अ0सं0 706/20 धारा 380/411 भादवि0 चलानी थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद ।
3.मु0अ0सं0 129/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 128/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
5.मु0अ0सं0 113/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त विपिनः-*
1.मु0अ0सं0 113/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 129/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं0 128/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील नेगी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
3.उ0नि0 श्री लविंक त्यागी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
4.का0 अनिल कुमार थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
5.का0 अरुण कुमार थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
6.का0 विकास सागवान थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
7.का0 नीटु कुमार थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
*नोटः-* पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 15000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है । 

Post a Comment

0 Comments