शामली उत्तर प्रदेश। इस्लामिक धर्म में मनाया जाने वाला बकरीद (Bakrid 2021) 21 जुलाई को है। कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के चलते इसकी रौनक भले ही कम हो गई हो, लेकिन परंपरा के तहत अभी भी बाजार में बकरे खरीदे जा रहे हैं। हाल ही में जनपद शामली के करौदा हाथी में लालू नाम के बकरे की खूब चर्चा हो रही। उस पर अब तक की सबसे महंगी बोली लगाई गई। खरीदार ने उसे 10 लाख रुपए में खरीदने की इच्छा जताई। हालांकि बकरे का मालिक इसे कही बड़कर बेचना चाहता है। क्योंकि ये आम बकरों के मुकाबले खास है। इसके सीने पर दोनों तरफ हिस्से में अरबी भाषा में मोहम्मद लिखा हुआ है।
मालूम हो कि बकरीद के मौके पर देश के कई जगहों में बकरों की मंडी लगती है। जहा अलग-अलग राज्यों के पशु पालक अपनी बकरियों की नीलामी के लिए आते थे। हर साल मलेरकोटला में सबसे बड़ी बकरा मंडी लगती थी जहां राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल से लोग आते थे। मगर इस पर कोरोना महामारी के चलते ये मेला आयोजित नहीं किया गया। इसलिए गौरतलब है कि शामली के लालू बकरे की डिमांड अभी तक सबसे ज्यादा है। डेढ़ साल के इस बकरे को खरीदने के लिए ग्राहक लाखो में कीमत चुकाने को तैयार है।
बकरे के मालिक सहदीन पुत्र गफूर निवासी करोदा हाथी का कहना है कि जब लालू 2 महीने का था उनको उसी समय पता चल गया था कि यह बेहद खास है। क्योंकि इसके सीने पर अरबी भाषा में मोहम्मद लिखा हुआ है। अगर यही चीज बकरे के माथे, गले या शरीर लिखा होता तो उसकी कीमत और बढ़ जाती। चूंकि बकरीद के मौके पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए ऐसे बकरों की खास डिमांड रहती है। अभी तक ग्राहक इसे खरीदने में _काफी_ दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
संपर्क सहदीन पुत्र गफूर निवासी करौदा हाथी थाना बाबरी जनपद शामली मो. 7009290002 7599000036
0 Comments