नगर के कांधला रोड़ पर स्थित मीट फैक्ट्री की दोबारा जाँच को पहुंचे अपर आयुक्त,


कैराना। सहारनपुर अपर आयुक्त ने दोबारा की मीट फैक्ट्री की जाँच। जांच पड़ताल के दौरान अपर आयुक्त को नहीं मिले मानक पूरे संचालक को लगाई फटकार। अपर आयुक्त के निर्देश पर लिया गया नल व नाले के पानी का सैंपल। इस दौरान मीट फैक्ट्री से फैली दुर्गंध एवं वायु प्रदूषण की शिकायतकर्ता धनी कश्यप निवासी मौहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला भी टीम के साथ मौक़े पर मौजूद रहे। 

बता दे कि सोमवार को अपर आयुक्त रमेश यादव टीम के साथ नगर के कांधला रोड पर स्थित संचालित में मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (मीट फैक्ट्री) में दोबारा जाँच के लिए पहुँचे। इस दौरान शिकायतकर्ता धनी कश्यप भी मौहल्लावासियों के साथ वहां मौजूद रहे। अपर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मीट फैक्ट्री के पीछे बने मकान में लगे नालों के पानी का सैंपल लेने के निर्देश दिए साथ ही मीट फैक्ट्री के लगे पाइपों के कारण घरों में आई सीलन को भी देखा। इसके बाद अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री के बाहर बने नाले में बाहरी पानी का सैंपल लेने के निर्देश टीम को दिए। टीम द्वारा घरों के नलकों एवं नालों के पानी का सैंपल जांच हेतु लिया गया। इसके बाद अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर मानकों की जांच की। इस दौरान अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा की जानकारी हासिल कर फैक्ट्री संचालक को सीसीटीवी कैमरा का डाटा पेन ड्राइव में कर कर देने को भी कहा। इसके अलावा अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री द्वारा वेस्ट डालने वही जगह पर पहुंच कर फैक्ट्री से आने वाले पानी की जांच पड़ताल की तो फैक्ट्री से जमीन में आने वाली नली सुखी मिली। माय फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने अपर आयुक्त से कहा कि यहां पर हमारा सांस लेना दूबर हो गया है। फैक्ट्री के कारण हमारे नालों का पानी भी खराब हो चुका है। जिससे यहां के लोगों को काला पीलिया समेत अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं और अब तो फैक्ट्री के नजदीक बने मकानों में फैक्ट्री के लगे पाइप की वजह से सीलन आने के कारण मकान की हालत भी जर्जर होती नजर आ रही है। फैक्ट्री में हड्डियां गलाई जाती है जिस कारण चिमनी से। निकलने वाले धुंए से वायु प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जांच के दौरान फैक्ट्री में इतनी दुर्गंध थी कि बिना मास्क लगाए सांस तक नहीं ली जा रही थी। अधिकारियों को भी लगाने पड़े मास्क। अपर आयुक्त के निर्देश पर लिए गए सैंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। वही फैक्ट्री में फैली दुर्गंध और सीसीटीवी कैमरे को लेकर अपर आयुक्त ने फैक्ट्री संचालक पर नाराजगी जताई। जांच के दौरान अपर आयुक्त ने मीट फैक्ट्री में कार्य कर रहे डॉक्टर से भी पशुओं से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, पशु मुख्य चिकित्साधिकारी शामली,क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित मौजूद रहे।

घर में लगे नल के पानी का लिया सैम्पल

जाँच के दौरान अपर आयुक्त के निर्देश मीट फैक्ट्री के पीछे गली में स्थित हनीफ के मकान में लगे नल के पानी का सैंपल लिया गया। सैम्पल के दौरन नल से निकलने वाले पानी का रंग हल्का लाल दिखाई दे रहा था। जिसके बाद सैम्पल को जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।

मकान में आई सीलन को देख नाराज हुए अपर आयुक्त

मीट फैक्ट्री के लगे पानी के पाइपों के कारण इंतजार के मकान में आई सीलन को देख अपर आयुक्त ने जताई नाराजगी। उन्होंने मकान की छत पर पहुंचकर फैक्ट्री में लगे पाईपों को देखा। मकान में सीलन आने के कारण मकान की हालत जर्जर हो रही हैं

Post a Comment

0 Comments